1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो गेम से माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि

१३ सितम्बर २०१०

पॉप स्टार माइकल जैक्सन के चाहने वालों के हाथ में जल्द एक ऐसा वीडियो गेम होगा जिसके जरिए वे खुद को इस दिवंगत कलाकार के करीब महसूस कर सकेंगे. लोगों को वीडियो स्क्रीन पर माइकल जैक्सन के साथ गेम खेलने का मौका मिलने वाला है.

https://p.dw.com/p/PAlm
माइकल जैक्सन का आखिरी एल्बमतस्वीर: Sony Pictures

फ्रांस की एक कंपनी ने "माइकल जैक्सन द एक्सपीरिएंस" नाम से वीडियो गेम तैयार किया है. अपने तरह के इस पहले गेम को इस साल के अंत तक लॉंच कर दिया जाएगा. वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी यूबीसॉफ्ट ने संगीत के इस जादूगर को श्रद्धांजलि के तौर पर माइकल जैक्सन के करीबी सहयोगियों की निगरानी में बनाया है, ताकि इसमें कोई गलती न हो और भविष्य में किसी प्रकार के विवाद से बचा जा सके.

इस गेम के जरिए खेल खेल में ही लोग मनोरंजन के साथ डांस भी सीख सकेंगे. मॉंट्रियल में 200 लोगों की टीम के सहयोग से बने इस गेम की शुरुआत माइकल जैक्सन के 20-25 चुनिंदा सुपरहिट गानों के साथ होगी.

Flash-Galerie Michael Jackson This Is It
तस्वीर: Sony Pictures

वैसे माइकल जैक्सन 1990 के दशक में काफी चर्चित रहे एक वीडियो गेम के स्टार रहे है. यह गेम 1988 में रिलीज हुई फिल्म मूनवाकर पर आधारित था जिसमें अंतरिक्ष में तारों के दुश्मनों से लड़ते दिखाया गया है.

वीडियो गेम के निर्देशक एल्किस अर्गीरिएडिश ने बताया कि इसमें माइकल जैक्सन के डांस की नकल करनी होती है और सही स्टेप के हिसाब से नंबर मिलते हैं. एल्किस ने बताया कि इसके लिए माइकल जैक्सन के "दिस इज इट" और "टूर" जैसे मशहूर एल्बम में कोरियोग्राफर रहे ट्रेविस पेन के साथ घंटों उनके एक एक डांस स्टेप को देखने के बाद इसे तैयार किया गया है. गौरतलब है कि ये दोनों एल्बम माइकल जैक्सन की मौत से ठीक पहले बने थे.

उन्होंने कहा कि गेम खेलने वालों के लिए माइकल जैक्सन के डांस की हूबहू नकल कर पाना तो शायद मुमकिन नहीं हो पाएगा लेकिन इसके जरिए वे बेहतरीन डांस को सीखने की दिशा में आगे तो बढ़ ही सकेंगे. साथ ही पॉप म्यूजिक के इस मसीहा को यह श्रद्धांजलि भी होगी.

रिपोर्टः एएफपी/निर्मल

संपादनः उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें