1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शहर छोड़ खेतों की ओर जा रही हैं महिलाएं

३ सितम्बर २०११

भारत में लोग गांव में खेती बाड़ी छोड़ कर शहरों की ओर जा रहे हैं तो जर्मनी में इसके विपरीत महिलाएं शहरों में खेती बाड़ी की शिक्षा ले कर गांव में बस रही हैं. क्यों बह रही है यहां उल्टी गंगा?

https://p.dw.com/p/12SDT
Annike Maurischat mit Kindern im Düsseldorfer Südpark, zum dem auch ein Bauernhof gehört. Foto: Karin Jäger, 07.04.2011, Düsseldorf
तस्वीर: DW

जर्मनी में कॉलेज की डिग्री लेने के बाद खास ट्रेनिंग करनी होती है जो यह तय करती है कि आप का व्यवसाय क्या होगा. चाहे पत्रकार बनना हो, सेक्रेटरी या नर्स हर प्रोफेशन के लिए अलग ट्रेनिंग होती है. आज कल जर्मनी की महिलाओं में कृषि के क्षेत्र में ट्रेनिंग का चलन बढ़ गया है.

Baeurin strickt inmitten ihrer Schafherde [ (c) www.BilderBox.com, Erwin Wodicka, Siedlerzeile 3, A-4062 Thening, Tel. + 43 676 5103678.Verwendung nur gegen HONORAR, BELEG, URHEBERVERMERK nach AGBs auf bilderbox.com], agrar, Agrarökonom, Agrarwirtschaft, Agrikultur, Bauer, Bäuerin, Bauern, Bauernschaft, Bauersleute, Bäurin, ejw, Farmer, Landwirt, Landwirte, Landwirtschaft, landwirtschaftlich, landwirtschaftliche, landwirtschaftlichen, landwirtschaftlicher, landwirtschaftliches, Oekonomie, Ökonomie, omars, animalia, Biologie, biologisch, Chordata, Fauna, Hammel, Natur, Ovis aries, Paarhufer, Rückenmarktiere, Säuger, Säugetier, Säugetiere, Schaf, Schafe, Tierbild, Tierbilder, Vertebrata, Warmblüter, Wirbeltier, Wirbeltiere, Schafherde, Schafherden, Dinge, Gegenstände, Material, Materialien, Wolle
गांव में भेड़ों के बीच बुनाई करती महिलातस्वीर: Bilderbox

किसानों को मिली राहत

एक समय था जब औरतों को केवल आर्थिक कारणों से अपने पति की मदद करने के लिए खेतों में काम करना पड़ता था. धीरे धीरे औरतें शहरों की ओर बढ़ने लगी और टीचर और नर्स जैसी नौकरियां करने लगी. इस दौरान गांव में महिलाओं की इतनी कमी हो गई कि किसानों को शादी करने के लिए भी कोई महिला नहीं मिलती थी. इसी के चलते जर्मनी में एक रिएलिटी शो भी शुरू किया गया. छह साल पहले जर्मनी के लोकप्रिय चैनल आरटीएल पर 'बाउअर जूख्ट फ्राओ' यानी पत्नी कि तलाश में किसान के नाम से यह शो शुरू हुआ.

लेकिन अब हालात बदलते दिख रहे हैं. औरतें एक बार फिर गांव का रुख कर रही हैं. किसानों के लिए यह राहत की बात है. जर्मनी के रीष्टेट में खेती बाड़ी करने वाली नाना हार्म्स का मानना है कि गांव की जिंदगी शहर के भीड़ भाड़ और तनाव वाले जीवन से बेहतर होती है, "बच्चों के लिए तो गांव में रहने के केवल फायदे ही हैं." नाना कहती हैं कि उन्हें यह बात पसंद है कि वह और उनके पति सारा दिन एक साथ ही रहते हैं. दफ्तर जाने का कोई झंझट नहीं, इसलिए वे दोनों हमेशा एक दूसरे की मदद के लिए मौजूद होते हैं. लोग छुट्टियां मनाने के लिए खास तौर से शहर से कहीं दूर वादियों में जाते हैं, पर नाना के परिवार को कहीं जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती, "हम तो यहां अपने खेतों पर ही छुट्टियां मना लेते हैं."

** ARCHIV ** Unter einem Foehnhimmel weiden am 23. Oktober 2006 Kuehe vor der Kirche von Wilparting und dem Wendelstein im Landkreis Rosenheim. Urlaub auf dem Land brummt. (AP Photo/Diether Endlicher) ** zu unsererm Korr ** --- Backdropped by the Wendelstein mountain and the baroque church of the Bavarian hamlet of Wilparting, southern Germany, cattle graze under a clear fall sky Monday, Oct. 23, 2006. (AP Photo/Diether Endlicher)
जर्मनी में खेतों का सुंदर नजारातस्वीर: AP

घरेलू काम का फैशन

स्विटजरलैंड में इस तरह की ट्रेनिंग देने वाली संस्था 'इन्फोरामा' में होमसाइंस विभाग की प्रमुख बारबरा थोएर्नब्लाड खेती बाड़ी के कोर्स के बारे में बताती हैं, "हमारे पास औसतन 120 महिलाएं इस कोर्स में रजिस्टर करती हैं. इन में से तीस परिक्षा में बैठती हैं." यह संख्या भले ही कम लगे, लेकिन पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि पहले इस कोर्स या परीक्षा में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई जाती थी. खेती बाड़ी के साथ साथ घर के कामकाज भी सिखाए जाते हैं. जैसे घर के बगीचे को किस तरह खूबसूरत बनाया जा सकता है और बच्चों और परिवार का ख्याल कैसे रखें. बारबरा बताती हैं, "घरेलू काम का एक बार फिर चलन आ गया है. लोगों की फिर से इस बात में रुचि जगने लगी है कि घर को कैसे अच्छी तरह से संवारा जा सकता है."

vacacionesDM1. Foto DW/Daniel Martínez
खुले मैदानों में खेल सकते हैं बच्चेतस्वीर: DW/Daniel Martínez

इस तरह के कोर्स में सिलाई बुनाई भी सिखाई जाती है. भारत में स्कूलों में भी होमसाइंस सिखाई जाती है, लेकिन कॉलेज में कम ही लड़कियां इसे प्रमुख सब्जेक्ट के तौर पर लेना पसंद करती हैं. बारबरा का मानना है कि जर्मनी और स्विटजरलैंड में लोग शहरी जीवन से ऊब गए हैं और दोबारा वहां लौट रहे हैं, जहां उनकी पहचान है, "लोग अपनी जड़ों की ओर लौटना चाह रहे हैं, वे खुद से पूछते हैं कि हमारी पहचान क्या है. लोग अपनी पुरानी दुनिया को एक बार फिर देखना और समझना चाहते हैं और उसी का हिस्सा बन जाना चाहते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी