1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कनेरिया को दुबई जाने से रोका गया

८ नवम्बर २०१०

पाकिस्तान के लेग स्पिनर दानिश कनेरिया को दुबई जाने से रोक लिया गया है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचना था लेकिन जाने से मना कर दिया गया.

https://p.dw.com/p/Q18p
गेंदबाज दानिश कनेरियातस्वीर: AP

ऐसा माना जा रहा है कि कनेरिया के खिलाफ यह कार्रवाई एसेक्स काउंटी में उन पर लगे स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के चलते की गई है.

रविवार देर रात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दानिश कनेरिया को दुबई जाने से मना कर दिया. दुबई में कनेरिया को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपने बाकी साथियों के पास जाना था. उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ, तौफीक उमर, अजहर अली रविवार सुबह लाहौर से रवाना हो गए. कनेरिया को मोहम्मद सामी के साथ कराची से निकलना था. लेकिन जब वह एयरपोर्ट जाने की तैयारी कर रहे थे तभी उन्हें बोर्ड की तरफ से सूचित किया गया कि अगले आदेश मिलने तक वह कहीं न जाएं.

बोर्ड में क्रिकेट से जुड़ा कामकाज देखने वाले जाकिर खान ने कहा कि कनेरिया को टेस्ट सीरीज के लिए क्लीन चिट नहीं दी गई है. खान ने और ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया. ऐसा ही जवाब चीफ सिलेक्टर मोहसिन खान की तरफ से आया. उन्होंने कहा, "नए नियमों के तहत सिर्फ वही खिलाड़ी खेल सकते हैं जिन्हें बोर्ड की तरफ से क्लीन चिट मिल गई है और ऐसा लगता है कि इसी आधार पर कनेरिया को खेलने से रोका गया है."

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक महत्वपूर्ण पद पर काम करने वाले सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि कनेरिया को रोकने के लिए आईसीसी ने ही पीसीबी से कहा. सूत्र ने बताया, "ऐसा लगता है कि आईसीसी कनेरिया के व्यवहार से संतुष्ट नहीं है क्योंकि इसी साल एसेक्स पुलिस ने कनेरिया के खिलाफ आपराधिक जांच की थी."

अभी तक क्रिकेट बोर्ड ने मामले की पूरी जानकारी नहीं दी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें