1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कादरी के समर्थकों पर बरसे बिलावल

११ जनवरी २०११

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी खुलकर कट्टरपंथियों के विरोध में आ गए हैं. बिलावल ने पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर के हत्यारे की तारीफ करने वाले लोगों की पुरजोर निंदा की है.

https://p.dw.com/p/zw72
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

लंदन में पाकिस्तानी हाई कमिशन में एक शोक समारोह में बिलावल भुट्टो जरदारी ने कड़े शब्दों में कहा कि सलमान तासीर के हत्यारे का समर्थन करने वाले लोग असल में ईशनिंदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "तुम लोगों की वजह से ही दुनिया में इस्लाम धर्म की ओर से गलत संदेश जाता है. जो मेरे धर्म पर हमला करते हैं, जो इसके शांतिपूर्ण संदेश को अपवित्र करते हैं, उन्हें में कायर ईशनिंदक कहता हूं. तुम्हारी हार होगी."

Pakistan Asifa Bhutto Zardari und Bilawal Bhutto Zardari
बहन आसिफा के साथ बिलावल भुट्टोतस्वीर: Abdul Sabooh

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कट्टरपंथियों के खिलाफ अपनी लड़ाई को जिहाद करार दिया है.

बिलावल ने संकल्प लिया है कि वह पाकिस्तान में ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा, "हम आपकी रक्षा करेंगे. जो आपको ऐसे अपराध के लिए नुकसान पहुंचाना चाहते हैं जो आपने किया ही नहीं, उन्हें पहले मुझसे गुजरना होगा."

पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता थे और बिलावल भुट्टो जरदारी पार्टी सहध्यक्ष हैं. पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून के विरोधी सलमान तासीर की कुछ दिन पहले उनके अंगरक्षक ने इस्लामाबाद में हत्या कर दी. दिसंबर 2007 में पीपीपी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी. बिलावल भुट्टो ने तासीर की हत्या की तुलना अपनी मां बेनजीर की हत्या से करते हुए कहा है कि इस्लाम के संदेश की रक्षा करने के लिए ही दोनों की हत्या कर दी गई.

पाकिस्तान में कट्टरपंथियों ने सलमान तासीर के हत्यारे मलिक मुमताज हुसैन कादरी का खुलकर समर्थन किया है और ईशनिंदा कानून का विरोध करने वाले नेता की हत्या करने के लिए उसकी तारीफ की है. कादरी का कहना है कि ईशनिंदा कानून पर तासीर के रुख के चलते ही कादरी की हत्या की. रविवार को कादरी के समर्थन में कराची में धार्मिक गुटों की रैली में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. कट्टरपंथी कादरी को एक नायक का दर्जा दे रहे हैं और पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून में संशोधन न करने की धमकी दे रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें