1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले टेस्ट में भारत को 164 रन की बढ़त

२२ जून २०११

किंग्सटन टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 91 रन बनाए. वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत को 164 रन की बढ़त मिली है और उसके अभी सात विकेट बचे हैं. विंडीज 173 रन पर ढेर.

https://p.dw.com/p/11gzs
तस्वीर: AP

पहली पारी में भारतीय टीम के 246 रन के जवाब में वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने खुल कर रन बनाने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम 173 रन पर आउट हो गई. पहली पारी के आधार पर भारत को 73 रन की बढ़त मिली. दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट मुरली विजय का गिरा. उस समय टीम का खाता भी नहीं खुल पाया था.

अभिषेक मुकुंद ने राहुल द्रविड़ के साथ पारी को संभाला और स्कोर 56 रन तक ले गए. लेकिन देवेंद्र बिशू और डैरन समी ने संभलती पारी को झटका दिया और पहले मुकुंद और फिर वीवीएस लक्ष्मण को पैवेलियन पहुंचा दिया. भारत ने 57 रन पर तीन विकेट खो दिए. अभिषेक मुकुंद ने 25 रन बनाए जबकि लक्ष्मण 0 पर ही आउट हुए.

Praveen Kumar Flash-Galerie
तस्वीर: AP

विराट कोहली राहुल द्रविड़ के साथ नाजुक स्थिति में पारी को संवारने की कोशिश कर रहे हैं और दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 91 रन तक ले गए हैं. राहुल द्रविड़ ने 5 चौकों की मदद से 45 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली 2 चौकों की मदद से 14 रन पर नाबाद हैं. भारत वेस्ट इंडीज से 164 रन की बढ़त बनाए हुए हैं और मैच में अभी तीन दिन बचे हैं.

इससे पहले वेस्ट इंडीज की पारी में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा और नियमित अंतराल पर विंडीज के विकेट गिरते रहे. पहला टेस्ट मैच खेल रहे प्रवीण कुमार ने तीन विकेट लेकर वेस्ट इंडीज की पारी की कमर तोड़ दी और टीम 119 रन पर पांच विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. प्रवीण ने एड्रियन बाराथ, डैरन ब्रावो और ब्रैंडन नैश को जल्दी में निपटा कर उसकी पारी में सेंध लगाई.

बाराथ ने 64 रन की बढ़िया पारी खेली जिसमें उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया. तीसरे विकेट के लिए ब्रावो (18 रन) के साथ उन्होंने 56 रन जोड़े. वेस्ट इंडीज के बाकी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा सके और ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा और हरभजन सिंह का शिकार बने. ईशांत ने तीन विकेट लिए जबकि हरभजन और अमित के खाते में दो-दो विकेट आए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें