1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रजनीकांत आईसीयू में

१९ मई २०११

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के धासू हीरो रजनीकांत को डायलिसिस के बाद इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में रखा गया है. उन्हें सांस लेने में शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया.

https://p.dw.com/p/11JS2
One of India's highest-paid actors, Rajnikanth, arrives for the preview of his latest film, 'Sivaji' in Hyderabad, India, Thursday, June 14, 2007. Rajnikanth is the screen name of Shivaji Rao Gaekwad, 57, whose histrionics and choreographed fight sequences are especially popular among teenagers. Despite his age, he often plays the young hero in Tamil action movies, single-handedly fighting off dozens of evil men before wooing an exotic beauty. (AP Photo/Mahesh Kumar A)
तस्वीर: APImages

रजनीकांत के प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. चेन्नई में श्री रामचंद्र अस्पताल ने जानकारी दी कि 61 साल के रजनीकांत को सांस लेने में तकलीफ के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया है. अस्पताल से जारी बयान में कहा गया, "उन पर इलाज का असर हो रहा है."

बस कंडक्टर से मेगास्टार तक का सफर तय करने वाले रजनीकांत पिछले महीने अपनी नई फिल्म राणा (द मोनार्क) की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती किया गया. शुक्रवार से वह चेन्नई के श्रीरामचंद्र अस्पताल में हैं. सूत्रों के मुताबिक न्यूमोमिया और किडनी की परेशानी के लिए उनका इलाज किया जा रहा है..

सोमवार को डॉक्टरों ने उनकी छाती से पानी निकाला. अस्पताल ने जानकारी दी कई विशेषज्ञों वाली एक टीम उन पर नजर रखे है.

Tamil film actors Rajnikanth, left, and Ajith Kumar, look on at a day-long fast to express their solidarity with the Tamils in Sri Lanka, in Chennai, India, Saturday, Nov. 1, 2008. (AP Photo)
तस्वीर: APImages

रजनीकांत अब तक 175 फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनके एक फैन ने ट्विटर पर लिखा है, "आपको किडनी की समस्या है, मेरे पास दो हैं एक ले लो. और जल्दी से एक्टिंग में लौट आओ."

रजनीकांत के परिवार ने उनके फैन्स से अपील की है कि अस्पताल के बाहर वे भीड़ न लगाएं बल्कि स्थानीय मंदिरों में उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करें. 2010 में रजनीकांत की एंधिरन (रोबोट) रिलीज हुई थी. यह फिल्म न केवल सबसे महंगे बजट की फिल्म थी बल्कि इसने भारत के अलावा कई और देशों में भी बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें