वीडियो गेम से माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि
१३ सितम्बर २०१०फ्रांस की एक कंपनी ने "माइकल जैक्सन द एक्सपीरिएंस" नाम से वीडियो गेम तैयार किया है. अपने तरह के इस पहले गेम को इस साल के अंत तक लॉंच कर दिया जाएगा. वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी यूबीसॉफ्ट ने संगीत के इस जादूगर को श्रद्धांजलि के तौर पर माइकल जैक्सन के करीबी सहयोगियों की निगरानी में बनाया है, ताकि इसमें कोई गलती न हो और भविष्य में किसी प्रकार के विवाद से बचा जा सके.
इस गेम के जरिए खेल खेल में ही लोग मनोरंजन के साथ डांस भी सीख सकेंगे. मॉंट्रियल में 200 लोगों की टीम के सहयोग से बने इस गेम की शुरुआत माइकल जैक्सन के 20-25 चुनिंदा सुपरहिट गानों के साथ होगी.
वैसे माइकल जैक्सन 1990 के दशक में काफी चर्चित रहे एक वीडियो गेम के स्टार रहे है. यह गेम 1988 में रिलीज हुई फिल्म मूनवाकर पर आधारित था जिसमें अंतरिक्ष में तारों के दुश्मनों से लड़ते दिखाया गया है.
वीडियो गेम के निर्देशक एल्किस अर्गीरिएडिश ने बताया कि इसमें माइकल जैक्सन के डांस की नकल करनी होती है और सही स्टेप के हिसाब से नंबर मिलते हैं. एल्किस ने बताया कि इसके लिए माइकल जैक्सन के "दिस इज इट" और "टूर" जैसे मशहूर एल्बम में कोरियोग्राफर रहे ट्रेविस पेन के साथ घंटों उनके एक एक डांस स्टेप को देखने के बाद इसे तैयार किया गया है. गौरतलब है कि ये दोनों एल्बम माइकल जैक्सन की मौत से ठीक पहले बने थे.
उन्होंने कहा कि गेम खेलने वालों के लिए माइकल जैक्सन के डांस की हूबहू नकल कर पाना तो शायद मुमकिन नहीं हो पाएगा लेकिन इसके जरिए वे बेहतरीन डांस को सीखने की दिशा में आगे तो बढ़ ही सकेंगे. साथ ही पॉप म्यूजिक के इस मसीहा को यह श्रद्धांजलि भी होगी.
रिपोर्टः एएफपी/निर्मल
संपादनः उ भट्टाचार्य