सिंगापुर में रजनीकांत आईसीयू में, हालत स्थिर
२९ मई २०११चैनल न्यूज एशिया ने रजनीकांत के दामाद के हवाले से बताया है कि 61 वर्षीय रजनीकांत की हालत स्थिर है. चेन्नई में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रजनीकांत शनिवार को सिंगापुर पहुंचे. दो हफ्ते तक चेन्नई में सांस लेने में दिक्कत का इलाज किया गया. माउंट एलिजाबेथ को एशिया के सबसे अच्छे अस्पतालों में शामिल किया जाता है. इससे पहले यहां समाजवादी पार्टी में रहे अमर सिंह भी किडनी ट्रांसप्लांट करा चुके हैं. अस्पताल ने रजनीकांत की सेहत पर कुछ भी बताने से इनकार किया है.
अस्पताल ने कहा है कि अगर कोई मरीज अपनी पहचान न बताने का अनुरोध करता है तो अस्पताल इसका पूरा ख्याल रखता है. शुक्रवार को रजनीकांत को चेन्नई के श्रीरामचंद्र मेडिकल सेंटर से छुट्टी मिली. हॉस्पिटल ने अपने बुलेटिन में कहा कि रजनीकांत खुश है और अच्छा महसूस कर रहे हैं.
"उनकी तबीयत ठीक है, वह खुद भोजन ले रहे हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. माहौल बदलने के लिए उन्होंने विदेश जाने का फैसला लिया है. वह नियमित चेकअप भी कराते रहेंगे." 29 अप्रैल को अपनी फिल्म राना की शूटिंग करते समय रजनीकांत को थकान महसूस हुई जिसके बाद उन्हें इसाबेल अस्पताल ले जाया गया. उन्हें उसी दिन छुट्टी मिल गई लेकिन फिर 4 मई को बुखार और सांस लेने में दिक्कत की वजह से फिर एडमिट कराया गया. रजनीकांत के करोड़ों प्रशंसक उनकी हालत में सुधार के लिए दुआएं कर रहे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: उभ