बहरीन में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई, तीन मरे
१७ फ़रवरी २०११राजधानी मनामा के केंद्र में लूलू स्क्वैयर पर तीन दिनों से जमा प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के दौरान तीन लोग मारे गए. सलमिनिया अस्पताल के सूत्रों ने कहा है कि वे 20 लोगों का इलाज कर रहे हैं जो रबर की बुलेट या आंसू गैस से घायल हुए हैं.
बुधवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने मनामा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. रैली में भाग लेने वालों में महिलाएं और बच्चे भी थे. लूलू स्क्वैयर पर अपने बच्चों को कंधे पर बिठाए माता पिता भी दिख रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने स्क्वैयर को घेर लिया और बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलाने लगी. शिया विपक्षी आंदोलन अल वेफाक के प्रवक्ता ने कहा है कि कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं. बहरीन में सुन्नी राजवंश का शासन है जबकि बहुमत आबादी शिया है जो भेदभाव की शिकायत करती है.
जॉर्डन में बुधवार को इरबिद शहर में 1500 लोगों ने सुधारों की मांग की और सरकारी भ्रष्टाचार की निंदा की. राजधानी अम्मान में छात्रों के एक दल ने शाही कोर्ट के सामने धरना दिया और शाह अब्दुल्लाह के अधिकारों में कटौती की मांग की.
लीबिया में भी आज प्रदर्शन का आह्वान किया गया है. आयोजकों ने इंटरनेट सेवाओं के माध्यम से लोगों को राजधानी त्रिपोली में रोष दिवस की रैली में आने को कहा है. मंगलवार को देश के दूसरे सबसे बड़े शहर बेंगाजी में प्रदर्शन हुए थे जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में दर्जनों लोग घायल हो गए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: एन रंजन