1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंबाई ने शादी कराई और प्रसिद्धि दिलाई

१९ नवम्बर २०१०

अमेरिका में कैलिफॉर्निया के वायेन और लॉरी हॉलक्विस्ट ने सात साल पहले शादी की तो बस एक दूसरे की लंबाई देखकर. क्या पता था लंबाई का यह मिलन उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर देगा.

https://p.dw.com/p/QDCg
सबसे लंबे इंसान बाओ जिशुन को नहीं मिली लंबी दुल्हनतस्वीर: AP

गुरुवार को इस जोड़े को दुनिया के सबसे लंबे जीवित पति पत्नी के खिताब से नवाजा गया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने हॉलीवुड म्यूजियम में हॉलक्विस्ट दंपती को सम्मानित किया.

कैलिफोर्निया के स्टॉक्टन में रहने वाले हॉलक्विस्ट दंपती की कुल लंबाई 13 फुट 4 इंच यानी 407.4 सेंटीमीटर है. पति की लंबाई है छह फुट 10 इंच और पत्नी की छह फुट 5.95 इंच.

टेलीफोन कंपनी में काम करने वाले 57 साल के वायेन ने मजाक में कहा, "ऊपर से देखने पर सारा नजारा ही अलग हो जाता है. हम एक दूसरे को भारी भीड़ में भी खोज सकते हैं." सम्मान मिलने के बाद हॉलक्विस्ट दंपती ने बताया कि वे लोग 2003 में एक चर्च सिंगल्स क्लब में मिले थे. जब वे मिले तो उनके आसपास के लोग ही दोनों के बारे में बातें बनाने लगे क्योंकि उनकी लंबाई एक सी थी. वायेन उस दिन को याद करते हुए कहते हैं, "वह अंदर आई तो सब उसकी तरफ देखने लगे. उसके बाद उन सभी ने एक साथ मेरी तरफ देखा."

हॉलक्विस्ट दंपती सात साल से एक साथ रह रहे हैं लेकिन इसी साल उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि शुरू में वे थोड़ा झिझक रहे थे. उन्होंने किसी वेबसाइट पर पढ़ा कि पिछली बार सात फुट से लंबे दो लोगों ने शादी 19वीं सदी में की थी. यह जोड़ी हॉलक्विस्ट दंपती से लंबी थी इसलिए दोनों ने गिनीज बुक में जाने का इरादा छोड़ दिया. फिर उन्हें ध्यान आया कि वे लोग सबसे लंबे जीवित पति पत्नी के रूप में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.

गिनीज बुक के अधिकारी स्टुअर्ट क्लैक्सटन ने बताया, "हॉलक्विस्ट दंपती से लंबे तो बहुत से लोग होंगे लेकिन जब तक उन सबकी लंबाई मापी नहीं जाती तब तक तो रिकॉर्ड उन्हीं के नाम रहेगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें