लॉटरी से बिकेंगे वर्ल्ड कप फाइनल के टिकट
२३ फ़रवरी २०११सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर टिकट खरीदने के लिए रिकॉर्ड तोड़ ट्रैफिक रहा, जिससे साइट ही क्रेश हो गई. अब आईसीसी ने टिकट बेचने के लिए ऑनलाइन एजेंसी की सेवा लेने का फैसला किया है. लॉटरी किस तरह निकाली जाएगी, इस बारे में आईसीसी जल्द ही विस्तृत जानकारी देगी.
आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, "हम लॉटरी के तहत टिकट बेचने की योजना पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और हमारे आधिकारिक ऑनलाइन टिकट एजेंट क्याजुंगा (Kyazoonga) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि टिकट ऑनलाइन ही बेचे जाएंगे.
सोमवार को आईसीसी की वेबसाइट क्रेश होने से एक भी टिकट नहीं बिक पाया था, जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों ने नाराजगी जताई थी और टिकट एजेंट के फेसबुक पेज पर नाराजगी भरे संदेशों की झड़ी लग गई.
आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, "हम असुविधा के लिए खेद जताते हैं, लेकिन यह असाधारण था कि एक करोड़ लोगों ने एक साथ टिकट खरीदने के लिए वेबसाइट पर लॉगिन किया, जिससे यह समस्या हुई. इसके बावजूद हमारे एजेंट क्याजुंगा वेबसाइट को फिर से चलाने के लिए रात भर काम करते रहे, लेकिन इसके हम एक भी टिकट नहीं बेच सके."
वर्ल्क कप का फाइनल मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें 33 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. इनमें से चार हजार टिकट आम लोगों के लिए हैं, जबकि एक हजार टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे. तीन हजार टिकट स्टेडियम के बाहर टिकट खिड़की से बेचे जाएंगे. शेष टिकट आईसीसी और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े क्लबों के लिए होंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/ एस खान
संपादनः ए कुमार